दोस्तों अगर आप 30 हजार के आस पास एक PC बनाना चाहते हो तो आज हम आपको एक Best Gaming PC Build Under 30k in India बताने वाले है इस PC i5 होने वाला है इसमें आपको 10th Gen मिलेंगा यह एक Gaming PC होने वाले है जिसमे आप अच्छे से Gaming कर पायेंगे और साथ ही साथ आप इसमें Editing भी आसानी से कर पायेंगे अगर आप एक Gaming PC देख रहे हो तो यह आपके लिए Best रहेंगा इसमें आप भविष्य में अपडेट भी कर पायेंगे Gaming के लिए इसमें हम Graphics Card का इस्तेमाल करने वाले है तो इस अर्टिकल में आपको PC Build की जानकारी आपको बतायेंगे
Processor ?
सबसे पहले हम आपको PC के सबसे Important Part के बारे में बताते है Processor इस PC में हम i5 Processor का इस्तेमाल करने वाले है अगर आपके Gaming या Editing करते हो तो यह PC आपके लिए Best रहेंगा इस Processor के लिए हम Intel i5 10400F का इस्तेमाल करने वाले है या i5 10th Gen का इस्तेमाल करेंगे F Series का Processor तो आप समज ही गये होंगे की Processor के साथ आपको Graphics Card की Requirement की आवश्यकता भी होंगी यह Processor आपको 10500 रूपए तक मिल जाता है इसका Price समय के साथ कम ज्यादा हो सकता है
Ram ?
इस Gaming PC के लिए XPG ADATA GAMMIX D30 Ram का इस्तेमाल हम करेंगे यह एक DDR 4 Ram है इसमें आपको 3200 MHz तक आपको Speed Rate आपको देखने मिलेंगा यह एक Desktop Ram अगर आपको इसका Price बताये तो यह आपको 2000 रूपए तक मिलेंगी और यह आपको Online या Offline 2 हजार तक ,मिलेंगी आप चाहो और भी सस्ती Ram ले सकते हो Market में आपको काफी सारे विकल्प मिल जाते है इससे आपका Bugdet और कम हो सकता है
Mother Board ?
जब भी आप एक Gaming PC Build करते हो तो किसी भी Processor को Run करने के लिए आपको एक अच्छा MotherBoard चाहिए होता है तो इस Processor के लिए MSI की तरफ से आने वाले Pro H510M-B Mother Board का इस्तेमाल हम करेंगे इसमें आपको Intel 10th Gen Processor Support मिलता है i5 10th Gen Processor के लिए यह MotherBoard बेस्ट है
SSD ?
इस PC के लिए हम एक Solid State Drive यानी SSD का इस्तेमाल करने वाले इस PC के लिए ANT Sport 690 Pro M.2 NVME 256GB SSD लगाने वाले है Speed Upto Read/Write – 3100/1800 रूपए मिलते है
Graphics ?
इस i5 Processor के लिए आपक Graphics Card की Requirement है इसमें हम Zebronics GTX 1050 TI – 4GD5 Graphics Card का इस्तेमाल हम करने वाले है
PSU ?
किसी भी Gaming PC को अच्छे से Run करने के लिए आपके पास एक अच्छा Power Supply होना चाहिए इसमें आपको Antex Bronze Power Supply CSK 550 का इस्तेमाल करेंगे इसमें आपको 80+ Bronze का इस्तेमाल करेंगे
Conclution : अगर आप एक 30K के आस पास एक PC देख रहे हो तो यह PC आपके लिए Best है जिसमे आपको i5 10th Gen Processor मिलेंगा सभी Part की Details आपको यहा बताई गयी है