Can I build a Gaming PC Under 30000

दोस्तों अगर एक PC Built करना चाहते हो 30 हजार के अन्दर तो हम आपको एक Best PC Built बताने वाले है इसमें आपको i3 10Gen Processor देखने मिलेंगा जिससे इस PC की performance काफी Best रहने वाली है इस PC में सभी Basic से लेकर Advance Level के काम कर पाएंगे अगर आप Editing , Gaming , Coding करना चाहते हो तो यह PC आपके लिए Best है साथ ही साथ आप इसमें एक RBG Cabinet भी लगा सकते हो तो इस अर्टिकल में हम आपको 30 हजार के अन्दर आने वाला एक Best PC बताने वाले है जिसमे आप सभी काम आसानी से कर पायेंगे

PC VerientCan I build a Gaming PC Under 30000
Mother Board MSI Pro H510M
Ram XPG ADATA GAMMIX D30 DDR 4 , 8 GB Ram
SSDXPG ADATA SX6000 Pro M.2 SSD
Graphics CardRTX 1650 4 GB Graphics Card
PSU – Power SupplyAnt Sports FP550B
Processori3 – 10105F LGA 1200
Cabinet Antec NX292 ATX Mid – Tower Case Tempered Glass Side Panel
Best Mini PC i7 Processor in Cheap Price with 16GB RamClick Here
Intel Official PortalClick Here

Processor ?

दोस्तों किसी भी PC या Laptop में Processor सबसे Major पार्ट होता है आपके PC की performance आपके Processor पर निर्भर होती है आपका processor जितना अच्छा होंगा उसके हिसाब से आपके PC की Performace होंगी इसमें आप जब भी PC Built करते हो तो आपको ध्यान रखना है की Processor Best ही हो तो इस 30 हजार के PC के लिए हम इस्तेमाल करने वाले है i3 – 10105F LGA 1200 यह एक 10th Gen Processor है जो अभी के समय आपको काफी अच्छा Performace देने वाले है इसमें आपको 4 Core और 8 Thread मिलते है जिससे आपके PC की Performance काफी Best रहेंगी अगर हम आपकी Price की बात करे तो यह आपको 5500/- रूपए में मिल जायेंगा

Motherboard ?

PC का सबसे Major Part होता है MotherBoard इस PC के लिए हम MSI की तरफ से आने वाला MSI Pro H510M का इस्तेमाल करने वाले है इसमें आपको 10th Gen Support मिलता है अगर हम आपकी Price की बात करे तो यह आपको 5500/- रूपए में मिल जायेंगा

Graphics Card ?

इस PC में हम Graphics Card का इस्तेमाल करने वाले है जिससे आपको Gaming करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होंगी इसमें हम Gigabyte Nvidia Geforce RTX 1650 4 GB Graphics Card का इस्तेमाल हम करने वाले है

SSD ?

दोस्तों एक PC में हम M.2 SSD का इतेमाल करेंगे जिससे PC की Speed काफी फ़ास्ट रहेंगी और आप काफी तेजी से कर पायेंगे इसमें हम XPG ADATA SX6000 Pro M.2 SSD का इस्तेमाल हम करने वाले है इसमें आपको Write Speed UPTO 2100/1500 MB/s मिलती है इसे आप लैपटॉप या कंप्यूटर दोनों में इस्तेमाल कर सकते हो अगर हम आपकी Price की बात करे तो यह आपको 5500/- रूपए में मिल जायेंगा

Ram ?

इस PC के लिए हम XPS ADATA GAMMIX D30 DDR4 8GB Ram जिसमे आपको 3200 MHz तक देखने मिलती है यह एक Desktop Ram है आप चाहो तो 2 Ram लगा कर अपने PC की Performance Increase कर सकते हो अगर हम आपकी Price की बात करे तो यह आपको 1800/- रूपए में मिल जायेंगा

Cabinet ?

जब आप PC Built कर रहे होते हो तो आपको Cabinet Budget के हिसाब से ले सकते हो अगर आपका Budget अच्छा है तो आप एक RGB Cabinet भी ले सकते हो या आप एक Normal Cabinet भी ले सकते हो

PSU – Power Supply

इस PC के लिए हम Ant Sports FP550B का इस्तेमाल करने वाले है इसमें आपको 80 plus Bronze Certified मिलता है इसका Price 3000 तक है

Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको Gaming PC के बारे में जानकारी बताई है अगर आप एक Budget PC देख रहे हो जो आपको 30k के आस पास मिल जाए तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेंगा इसका Price अभी के समय 32k है समय के साथ यह कम ज्यादा हो सकता है

Author

  • Gadgets Society

    मै Roshni Jadhav मुझे Tech से संबधित अर्टिकल लिखने में काफी रूचि है मुझे Tech संबधित अर्टिकल लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment